नवाजुद्दीन सिद्दिकीच्या के खिलाफ महिला ने की तक्रार मुंबई – 17 जानेवारी: बॉलिवूड का सबसे सुप्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुसीबत...
नवाजुद्दीन सिद्दिकीच्या के खिलाफ महिला ने की तक्रार
मुंबई – 17 जानेवारी: बॉलिवूड का सबसे सुप्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुसीबत आने की संभावना है। मुंबई के वर्सोवा पोलीस स्टेशन मै नवाजुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ मारपीठ कि शिकायत दर्ज की गई है. एक महीला ने शिकायत दर्ज किये है.
नवाजुद्दीन जिस जागा राहते है उस इमारत के नीचे पार्किंग के वाझासे दोनो मै बहैस हो गई है. उस महिला का कहना है कि पार्किंग कि वजह से बहैस शुरू थी तभी नवाजुद्दीनने गैरवर्तन किया और हात उठाया ऐसा उस महिलाने आपणे शिकायत मै कहा है. महिला के कहने से वर्सोवा पोलीस जांच कर राही है.
इस दरम्यान नवाजुद्दीन सिद्दिकी उनके अनेवाले 3 सिनेमा कि शूटिंग के लिये कलकत्ता मै है.
मुंबई – 17 जानेवारी: बॉलिवूड का सबसे सुप्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुसीबत आने की संभावना है। मुंबई के वर्सोवा पोलीस स्टेशन मै नवाजुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ मारपीठ कि शिकायत दर्ज की गई है. एक महीला ने शिकायत दर्ज किये है.
नवाजुद्दीन जिस जागा राहते है उस इमारत के नीचे पार्किंग के वाझासे दोनो मै बहैस हो गई है. उस महिला का कहना है कि पार्किंग कि वजह से बहैस शुरू थी तभी नवाजुद्दीनने गैरवर्तन किया और हात उठाया ऐसा उस महिलाने आपणे शिकायत मै कहा है. महिला के कहने से वर्सोवा पोलीस जांच कर राही है.
इस दरम्यान नवाजुद्दीन सिद्दिकी उनके अनेवाले 3 सिनेमा कि शूटिंग के लिये कलकत्ता मै है.

No comments