पियूष ने मनीष पॉल को लगाये 20 थप्पड़ मुंबई : अभिनेता पियूष मिश्रा जल्द ही 'तेरे बिन लादेन - डेड ऑर अलाइव'. इस ...
पियूष ने मनीष पॉल को लगाये 20 थप्पड़
मुंबई : अभिनेता पियूष मिश्रा जल्द ही 'तेरे बिन लादेन - डेड ऑर अलाइव'. इस फिल्म में दिखने वाले है.फिल्म के शुटिंग के दौरान एक सिन में पियूष को मनीष के काण के निचे थप्पड़ लगनी थी.एक बार यह सिन हुआ लेकिन इस सिन से दिग्दर्शक अभिषेक शर्मा संतुष्ट नहीं हुये. उनोहोने फिर से रिटेक लिया.आखरी सिन ओके होने तक मनीष को तब्बल 20 थप्पड़ खाने पड़े.
इस सिन के बाद दुसरे दिन मनीष को छुट्टी लेनी पड़ी क्यूकी उनका पुरा चहेरा सूजगया था.आने वाले १९ फेब्रवारी को 'तेरे बिन लादेन-डेड ओर अलाइव' रीलीज होने वाला है.इस में मनीष के साथ सिंकदर खेर, प्रद्युम्न सिंह इन की भी रोल है.
और जानिए

No comments