Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कपिल शर्मा के नए शो के बारेमे जान लो सब कुछ

कपिल शर्मा के नए शो के बारेमे जान लो सब कुछ   मुंबई :- कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुश खबर .............. कपिल शर्मा जल्द ही सोनी टीवी...

कपिल शर्मा के नए शो के बारेमे जान लो सब कुछ  


मुंबई :- कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुश खबर .............. कपिल शर्मा जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो लेकर आ रहा है.इस शो का नाम होगा 'द कपिल शर्मा शो' होगा. ये शो आने वाले २३ अप्रैल से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. ये शो २३ अप्रैल से शनिवार और रविवार को रात ९ बजे दिखाया जायेगा. इस शो के पहले शो पे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान आने वाले है.


           कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल ये कलर्स चैनल पर आने वाला शो पिछले महीने में बंद हो गया. इस पर अभिनेता और विनोदी कलाकार कपिल शर्मा ने कमाल का मौन धारण किया है.कलर्स चैनल पे कपिल के जगह कृष्णा अभिषेक कॉमेडी नाइट्स लाइव और कॉमेडी नाइट्स बचाओ ये शो कर रहा है.

     

No comments