Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

एशिया कप के फाइनल में धोनी को चौथे नंबर पे बैटिंग के लिए भेजने की तरकीब इस क्रिकेटर की थी

एशिया कप के फाइनल में धोनी को चौथे नंबर पे बैटिंग के लिए भेजने की तरकीब इस क्रिकेटर की थी   एशिया कप के फाइनल में ६ बॉल में २० रन कर...

एशिया कप के फाइनल में धोनी को चौथे नंबर पे बैटिंग के लिए भेजने की तरकीब इस क्रिकेटर की थी  


एशिया कप के फाइनल में ६ बॉल में २० रन करके फिनिशर का किताब फिर से पाने वाला महेंद्र सिंह धोनी की सब तरफ तारीफ़ हो रही है. पर धोनी के इस खेल का श्रेय हरभजनसिंह को जाता है. मंगलवार को हरभजन ने इस बात का खुलासा किया की धोनी को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजने का आईडिया उसका था.

धोनी जब बैटिंग के लिए आया तब भारत को १४ बॉल में २२ रन की जरुरत थी. धोनीने अपने अंदाज़ में ज़बरदस्त खेल करते हुए ७ बॉल बचाकर भारत को जीत दिला दी.

तीसरा बैट्समैन आउट होने के बाद जब धोनी ने पुछा की किसको बैटिंग के लिए भेजे तो हरभजन ने कहा की तुम दुनिया के बेस्ट फिनिशर हो इसलिये अभी बैटिंग के लिए तुम्हे जाना चाहिए.

ऐसे कुछ छोटी मोटी बाते मै मेरे साथियो से चर्चा में बोलता हु, ऐसा भी हरभजन ने कहा. भले अभी हरभजन को टीम में जगह नहीं मिल रही फिर भी वो उसकी इस आईडिया ने उसे सुपरहिट बनाया है.        

No comments