Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

आखरी मिनट में यु मुम्बा को हराकर पटना पाइरेट्स ने जीता प्रो कबड्डी ३ का खिताब

आखरी मिनट में यु मुम्बा को हराकर पटना पाइरेट्स ने जीता प्रो कबड्डी ३ का खिताब  source - google images नई दिल्ली।  संदीप नरवाल और रोह...

आखरी मिनट में यु मुम्बा को हराकर पटना पाइरेट्स ने जीता प्रो कबड्डी ३ का खिताब 
source - google images
नई दिल्ली। संदीप नरवाल और रोहित कुमार के प्रदर्शन की मदद से पटना पाइरेट्‍स ने गत विजेता यूं मुंबा को कड़े संघर्ष के बाद हराकर तीसरी प्रो-कबड्‍डी लीग का खिताब जीत लिया. पटना ने यह खिताबी मुकाबला 31-28 से अपने नाम किया. विजेता टीम को 1 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपए प्रदान किए गए.
इंदिरा गांधी स्टेडियम में पटना ने खिताबी मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की थी और मध्यांतर तक वह 19-11 से आगे था. इसके बाद पटना ‍के खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 28वें मिनट में 23-13 की बढ़त बना ली थी, लेकिन यू मुंबा ने जबर्दस्त वापसी कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया. 39वें मिनट में मुंबा ने 28-28 की बराबरी कर ली, लेकिन अंतिम मिनट में पटना ने समझदारी भरे खेल का प्रदर्शन कर यह मुकाबला 31-28 से अपने नाम कर लिया. रोहित कुमार (पटना) को सर्वश्रेष्ठ रैडर और मोहित चिल्लर (मुंबई) को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। संदीप नरवाल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
पुणेरी पल्टन को तीसरा स्थान
दीपक निवास हुड्‍डा और कप्तान मनजीत चिल्लर के शानदार प्रदर्शन से पुणेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को 31-27 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. 
रोहित कुमार टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 
पटना पाइरेट्‍स के रोहित कुमार को टूर्नामेंट का मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुना गया। उन्हें 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। पटना के प्रदीप नरवाल स्पर्धा के उभरते खिलाड़ी चुने गए जबकि उनके साथी संदीप नरवाल स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। मुंबई के रिषांक देवाडिगा को सर्वश्रेष्ठ रैडर चुना गया।

No comments