'फॅन' सिनेमा रिलिज से पहले ही बना वादग्रस्त मुंबई : किंग खान शाहरुख का 'फॅन' सिनेमा रिलिज से पहले ही व...
'फॅन' सिनेमा रिलिज से पहले ही बना वादग्रस्त
मुंबई : किंग खान शाहरुख का 'फॅन' सिनेमा रिलिज से पहले ही वाद में आ गया है. सिनेमा के विरोध में स्क्रिप्ट रायटर मोहन कुमार नागर ने कोर्ट में याचिका दर्ज की है. फॅन सिनेमाकी काथा उनकी है ऐसा दावा नागर इन्होने याचिका मे किया है..नागर इनके इस याचिका पर दिंडोशी कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
No comments