Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

आईपीएल के ३० फैक्ट्स/ रिकार्ड्स जिन्हें अभी जानना चाहिए

आईपीएल के ३० फैक्ट्स/ रिकार्ड्स जिन्हें अभी जानना चाहिए     १. आईपीएल का पहला मैच में हर बार मुंबई इंडीयंस या केकेआर या दोनों टीम्स ...

आईपीएल के ३० फैक्ट्स/ रिकार्ड्स जिन्हें अभी जानना चाहिए 

  

१. आईपीएल का पहला मैच में हर बार मुंबई इंडीयंस या केकेआर या दोनों टीम्स होती है 

२. धोनी अकेला ऐसा खिलाडी है जिसने अपने टीम को टूर्नामेंट के सारे सीजंस में कप्तान किया है 

३. रैना ने अपने फ्रंचैसी के लिए हर सजन में हर एक मैच खेला है 

४. आईपीएल में भाग लेने वाली १३ टीम्स में से ५ अलग अलग टीम्स ने कम से कम १ बार ट्राफी जीती है 

५. सचिन तेंदुलकर पहला भारतीय खिलाडी बना जिसे ऑरेंज कैप मिली
६. क्रिस गेल २०११ के आईपीएल ऑक्शन में उन्सोल्ड रहा फिर बादमे उसे आरसीबी ने गेल को लिया 

७. गेल अकेला ऐसा प्लेयर है जिसने दोबार ऑरेंज कैप जीती 
८. गेल और माइकल हस्सी के नाम सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है - ७३३ रन्स 

९. सीएसके अकेली ऐसे टीम थी जिसने सभी सीजंस में प्लेऑफ पर किया है 

१०. सीएसके ने ६ फाइनल खेले है, किसी टीम के सबसे ज्यादा 

११. रोहित शर्मा और यूसुफ़ पठान ने ३ बार आईपीएल की ट्राफी जीती है, किसी प्लेयर के सबसे ज्यादा

१२. आईपीएल में ४ वर्ष से ज्यादा अनुभव रखने वाली टीम्स में से सिर्फ दिल्ली ने कभी आईपीएल का फाइनल नहीं खेला
१३. पार्थिव पटेल आईपीएल के ८ सालो में ६ अलग अलग टीम्स के लिए खेला है, किसी प्लेयर के सबसे ज्यादा 

१४. गौतम गंभीर के पास मोस्ट हाफ सेनच्युरिज और मोस्ट डक्स का रिकॉर्ड है 

१५. आईपीएल के सभी ८ सीजंस में ३४ सेनच्युरीज हुई है

१६. क्रिस गेल ने आईपीएल में ५ सेंच्युरिज लगाइ है, किसी प्लेयर के सबसे ज्यादा 

१७. सिर्फ दो अनकैप्ड प्लेयर्स ने आईपीएल में सेंच्युरिज लगायी है - मनीष पाण्डे और पॉल वौल्थाटी 

१८. आईपीएल में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसिबी के पास है - २६३/५ 
 १९. आईपीएल में एक इनिंग में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पास है - ५८/१०
२०. रैना के पास मोस्ट रन्स का रिकॉर्ड है और गेल के पास एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है 
२१. आईपीएल में बैटिंग के कुछ रिकार्ड्स
२२. लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा विकेट्स ली है और सुनील नरिन का बेस्ट इकॉनमी रेट रहा है
२३. आईपीएल में बोलिंग के कुछ रिकार्ड्स
२४. अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट ट्रिक्स ली है, किसी प्लेयर के सबसे ज्यादा 
२५. ब्रावो ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का रिकॉर्ड बनाया है - ३२

२६. सरफ़राज़ खान आईपीएल खेलने वाला सबसे यंगेस्ट प्लेयर है और ब्रैड हॉग सबसे ओल्देस्ट प्लेयर है 

२७. बीसीसीआई में कहा गया है कि 2015 में आईपीएल सीजन में ११.५ अरब का योगदान भारत के सकल घरेलू उत्पाद में दिया है

२८. ब्रावो ने २ बार पर्पल कैप हासिल की है, किसी प्लेयर के सबसे ज्यादा 

२९. सुरेश रैना के पास मोस्ट कैचेस का रिकॉर्ड है - ७५ 

३०. एक विकेट कीपर के तौर पर मोस्ट दिस्मिस्ल्स का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के पास है - ८४   
                   
  

No comments