बिग बॉस की ये सदस्य 'द कपिल शर्मा शो' का एक भाग बनने वाली है. आप २३ अप्रैल का इंतज़ार करते ही होंगे क्यूंकि इस दिन कॉमेडियन ...
बिग बॉस की ये सदस्य 'द कपिल शर्मा शो' का एक भाग बनने वाली है.
आप २३ अप्रैल का इंतज़ार करते ही होंगे क्यूंकि इस दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो सोनी टीवी पर प्रदर्शित होने वाला है. पर इस नए शो में बिग बॉस ९ की एक सदस्य भाग लेने वाली है. और वो है रोशेल राव.
बिग बॉस के दौरान रोशेल राव बोहोत प्रसिद्ध हुई थी. और अब 'द कपिल शर्मा शो' से रोशेल और ज्यादा प्रसिद्ध हो जायगी.



No comments