Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

whatsapp के बंदी पर अगले महीने में होगी सुनवाई

          नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में व्हॉट्सअॅप के बंदी केलिए दखल किये गए याचिके पर सुनवाई होने वाली है. व्हॉट्सअॅप के  एंड-टू-एंट ...



          नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में व्हॉट्सअॅप के बंदी केलिए दखल किये गए याचिके पर सुनवाई होने वाली है.
व्हॉट्सअॅप के  एंड-टू-एंट इंक्रिप्शन पॉलिसी के बाबत हरयाणा के आरटीआय कार्यकर्ता सुधीर यादव
इन्होनेयाचिका दखल की है.

             एप्रिल से व्हॉट्सअॅपने हर msg 256-BIT एनक्रिप्ट किया है. जिसको डीकोड किया नहीं जा सकता. जर व्हॉट्सअॅप की और से किसी आदमी का डेटा सरकारने माँगा तो वह खुद इस msg को डिकोड  नहीं कर सकते.

                व्हॉट्सअॅप की इसी फीचर की वजह से दहशतवादी आराम से व्हॉट्सअॅप की माध्यम से देश को दोखा पोहचा सकते है. इस वजह से देशको धोका हो सकता है, ऐसा यादव ने उनकी याचिका में कहा है. और 256-BIT के msg को डिकोड करने के लिए १०० से भी ज्यादा वक़्त लगेगा .२९ जून को इस याची के पर सुनवाई हो सकती है.



SHARE THIS POST WITH YOU'R  FRIENDS

(SHAREING IS CAREING)

No comments