Team Patna's continuously third victory बैंगलोर: प्रदीप नरवाल के नेतृत्व में पटना पाइरेट्स ने बचाव और अटैक...
Team Patna's continuously third victory
बैंगलोर: प्रदीप नरवाल के नेतृत्व में पटना पाइरेट्स ने बचाव और अटैक के अच्छे मेल लगाने वाली यु मुम्बा को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को ४०-२६ ने एकतरफा हराया.यह पटना की तीसरे लीग में तीसरी जीत थी. कन्तिरवा स्टेडियम में केले गयी इस मैच में शुरुवात में यु मुम्बा ने लीड ले ली थी, पर पटना संघ ने चमकदार पुनरागमन करके मैच पर नियंत्रण प् लिया. हाफ टाइम का खेल हुआ तब पटना ने २०-११ से लीड ले ली.
और जानिए
" आई.पी.एल. लीलाव २०१६ नयी टीम्स घोषित की. युवराज़ से ज्यादा वाटसन महेंगा. नेगी ८.५ कोटि और......."
पटना के तरफ से प्रदीप ने 8 का उच्चतम स्कोर की कमाई की तो संदीप नरवाल ने 4, मनप्रीत सिंह, सुरेश कुमार ने 3 अंक प्रत्येक बरामद करते हुए एक अच्छा बचाव कार्य किया. पटना की टीम ने लगातार तीसरी जीत प्राप्त करते हुए तालिका में १५ पॉइंट्स लेकर पहले स्तन पर आ गयी है. चार मैचों यह मुम्बा टीम की दूसरी हार थी। मुम्बा टीम १० पॉइंट्स से चौथे स्थान पर है.

No comments